संयुक्त अरब अमारात 55 अरब डॉलर का विदेशी निवेश करने के साथ विदेशी बाजारो में पूंजी निर्यात करने वाला सबसे बड़ा अरब राष्ट्र बन गया है. वर्ष 1980 से 2011 की अवधि के लिए यूएनसीटीएडी द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. यूएनसीटीएडी के अनुसार संयुक्त अरब अमारात ने अरब देशों के कुल अंतरराष्ट्रीय पूंजी निवेश में 31 प्रतिशत का योगदान किया. इस सूची में दूसरे स्थान पर सउदी अरब और तीसरे स्थान पर कुवैत है, जिन्होंने 26 अरब 50 करोड़ और 23 अरब 50 करोड़ डॉलर का निवेश किया.
विदित हो कि व्यापार और निवेश के मामले में संयुक्त अरब अमारात द्वारा भारत को विशेष स्थान दिया जाता है. संयुक्त अरब अमारात भारत में दसवां सबसे बड़ा पूंजी निवेशक देश है, जिसने भारत में 8 बिलियन डॉलर निवेश किए. साथ ही बुनियादी क्षेत्र में उसने अतिरिक्त 2 बिलियन डॉलर निवेश करने का वायदा किया. भारत संयुक्त अरब अमीरात के साथ 74 बिलियन डॉलर के कारोबार के साथ दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी देश है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation