‘संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा’ दिवस का आयोजन दक्षिण कोरिया के सियोल शहर में चल रहा है. यह आयोजन सियोल के ‘कोरिया अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (KINTEX)’ पर 23 जून 2014 से 26 जून 2014 तक चलेगा. इस आयोजन का मुख्य विषय ‘सतत विकास के लिए शासन और लोगों की भलाई’ पर ध्यान केंद्रित करना है. यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (UNDESA) के लोक प्रशासन एवं विकास प्रबंधन (DPADM) संभाग एवं संयुक्त राष्ट्र की महिला संभाग ‘यूएन वीमेन’ द्वारा कोरिया सरकार के संयुक्त सहयोग से चलाया जा रहा.
विदित हो कि ‘संयुक्त राष्ट्र’ महासभा ही संकल्प संख्या 57/277 के आधार पर सतत विकास के लिए लक्ष्यों के कार्यान्वयन में, लोक प्रशासन की भूमिका से संबंधित अनुभव के आदान प्रदान को प्रोत्साहित करने की बात कही गई है. इसके साथ ही साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा ही संकल्प संख्या 50/225 में अंतर - क्षेत्रीय सहयोग सहित लोक प्रशासन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation