द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह : संजय बारू
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू द्वारा लिखित संस्मरण ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ़ मनमोहन सिंह’ का विमोचन 11 अप्रैल 2014 को किया गया. इस पुस्तक में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाले यूपीए और अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व वाले एनडीए सरकार के मध्य अच्छे और बुरे शासन की तुलना की गई है.
इस पुस्तक के अनुसार डॉ. मनमोहन सिंह कमजोर प्रधानमंत्री थे. उनका अपने मंत्रियों पर नियंत्रण नहीं था. संजय बारू के अनुसार मंत्रियों को यह पता था कि वे अपने पद पर सोनिया गांधी की वजह से हैं.
संजय बारू ने पुस्तक में लिखा है, 'सोनिया गांधी के कहने पर मनमोहन सिंह के पीएमओ में शामिल किये गये पुलक चटर्जी नियमित और प्रतिदिन सोनिया गांधी से मुलाकात करते थे जिसमें पुलक चटर्जी को दिन के सभी नीतिगत मुद्दों पर जानकारी देनी होती थी.
इस पुस्तक के अनुसार पुलक चटर्जी प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी के बीच नियमित संपर्क की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी थे. वह सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय सलाहकार समिति एनएसी के साथ संपर्क के लिए भी पीएमओ के मुख्य सूत्र थे. इसे कई बार शैडो कैबिनेट की संज्ञा दी गई.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation