ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ी पेइपा क्लियरी को सट्टेबाजी का दोषी पाए जाने के बाद 04 फरबरी 2016 को छह महीने के लिए क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया.
पेइपा को न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैच पर 15.5 डॉलर का सट्टा लगाने का दोषी पाया गया.
- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से खेलने वाली क्लियरी को सीए की आचार संहिता के नियम 2.2.1 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद प्रतिबंधित कर दिया.
- सीए के अनुसार उन्होंने क्लियरी पर 24 महीने का प्रतिबंध लगाया है. जिसमें से 18 महीने इस शर्त पर घटाए जा सकते हैं कि वह आगे ऐसा कोई अपराध नहीं करेंगी.
- इसके अलावा क्लियरी को सीए द्वारा आयोजित भ्रष्टाचार रोधी शिक्षा कार्यक्रम में भी हिस्सा लेना होगा.
- सीए की इंटेग्रिटी यूनिट के अध्यक्ष इयान रॉय के अनुसार सट्टेबाजी पर लघाम लगाने के लिए आईसीसी ने भ्रष्टाचार रोधी कानून भी बनाया हुआ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation