भारत के 94 वर्षीय वयोवृद्ध सांसद रिशांग कीशिंग ने 21 फरवरी 2014 को संन्यास लेने का फैसला किया. वर्ष 1952 में समाजवादी पार्टी से निर्वाचित होने के बाद वे पहले लोकसभा के सदस्य के रूप में राजनीति में आए थे. उन्होंने सात दशकों तक देश की सेवा की. साल 1962 में वे कांग्रेस में शामिल हुए थे.
राज्य सभा में रीशांग कीशिंग का वर्तमान कार्यकाल अप्रैल 2014 में खत्म होना है. अभी तक वे चार बार मणिपुर के मुख्यमंत्री, राज्य सभा में दो कार्यकाल और लोकसभा में दो कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. कीशिंग एक शिक्षक और वे नागा बहुल इलाके उखरुल जिले के मूल निवासी हैं.
कुछ सबसे पुराने सेवारत सांसद
• राम सुंदर दास (92), हाजीपुर, बिहार से जेडी (यू) सांसद.
• कैलाश जोशी (84), भोपाल, मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद.
• जय नारायण प्रसाद निषाद (83), मुजफ्फरपुर, बिहार से जेडी (यू) सांसद.
• शफीकुर्र रहमान बर्क (83),संभल से बीएसपी सांसद.
• सुखदेव सिंह लिब्रा (81), फतेहगढ़ साहिब, पंजाब से कांग्रेस सांसद.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation