अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने व्यवसाय प्रबंधन की सबसे प्रभावशाली 25 किताबों की सूची अगस्त 2011 के दूसरे सप्ताह में जारी की. इस सूची में पद्मभूषण से सम्मानित और प्रबंधन गुरू के नाम से दुनियाभर में मशहूर भारत के सीके प्रह्लाद और गैरी हमेल की बहुचर्चित पुस्तक कंपीटिंग फॉर द फ्यूचर (Competing for the Future) को तीसरे स्थान पर रखा गया.
टाइम पत्रिका द्वारा व्यवसाय प्रबंधन की सबसे प्रभावशाली 25 किताबों की सूची में चार्ल्स हैंडी की द एज ऑफ अनरीजन (The Age of Unreason) को पहला स्थान दिया गया. जबकि दूसरा स्थान जिम कॉलिंस और जेरी पोराज की पुस्तक बिल्ट टू लास्ट: सक्सेसफुल हैबिट ऑफ विजिनरी कंपनी (Built to Last: Successful Habits of Visionary Companies) मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation