भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के दुनकुनी में पूर्वी माल ढुलाई गलियारे के निर्माण कार्य का उद्घाटन 16 नवंबर 2010 को किया. पूर्वी माल ढुलाई गलियारे के प्रथम चरण में दुनकुनी से चंदनपुर तक 25.41 किलोमीटर के रेल ट्रैक का निर्माण होना है. निर्माण के लिए 190.46 करोड़ रु की बजट राशि की स्वीकृति रेल मंत्रालय द्वारा अनुपूरक रेल बजट 2010 में दी गई थी. पूर्वी माल ढुलाई गलियारे की कुल लंबाई 1806 किलोमीटर है, जो दुनकुनी से पंजाब के लुधियाना तक निर्धारित की गई है. यह गलियारा पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब राज्यों से होकर गुजरेगी.
समर्पित माल ढुलाई गलियारा (DFC – Dedicated Freight Corridor) को रेल बजट 2005-06 में रेलवे की योजना में शामिल किया गया था. पूर्वी माल ढुलाई गलियारे और पश्चिमी माल ढुलाई गलियारे (दादरी, महाराष्ट्र से रेवाड़ी, हरियाणा तक) में कुल 2762 किमी रेल ट्रैक बिछाने की योजना निर्धारित है. इस गलियारे में मालगाड़ियों की अधिकतम गति 100 किमी प्रति घंटे रखी गई है.
यात्री और माल ढुलाई को अलग-अलग करने की इस बहुद्येश्यीय योजना को अगले 15-20 वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इससे इन क्षेत्रों सहित भारतीय अर्थव्यवस्था के दो प्रमुख इकाई औद्योगिक और कृषि उत्पाद के आवागमन में तीव्रता आएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation