सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL: Bharat Sanchar Nigam Limited, बीएसएनएल) ने देश में पहली बार इंटरनेट के जरिये ऑडियो-वीडियो कॉल सेवा 18 जुलाई 2011 को शुरू की. इस सेवा के तहत ग्राहक 40 पैसे प्रति मिनट की दर से ऑडियो और दो रुपये प्रति मिनट की दर से देश में वीडियो कॉल कर सकेंगे.
बीएसएनएल की इंटरनेट के जरिये ऑडियो-वीडियो कॉल सेवा में अंतरराष्ट्रीय कॉल की दरें भी कम रखी गई हैं. इसके जरिये अमेरिका, ब्रिटेन और चीन में लैंडलाइन पर कॉल की दर 1.20 रुपये प्रति मिनट होगी. जबकि मोबाइल पर यह दर 7.20 रुपये प्रति मिनट होगी. इस सेवा के लिए ग्राहकों को 150 रुपये का मासिक शुल्क देना होगा.
साई इंफोसिस (इंडिया) लिमिटेड के साथ मिल कर बीएसएनएल ने वॉयस एंड वीडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (voice and video over internet protocol, वीओआइपी) सेवा शुरू की. इसकी शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद से हो रही है. इसके बाद महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में इसकी शुरुआत होगी.
बीएसएनएल की वॉयस एंड वीडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के तहत वीडियो टेलीफोन को प्रोजेक्टर और एलसीडी टीवी के जरिए जोड़कर एक से अधिक लोग भी बातचीत कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation