हॉकी इंडिया (एचआई) ने सरदार सिंह को एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट-2013 के लिए भारतीय हॉकी टीम का कप्तान 11 अगस्त 2013 को नियुक्त किया. इसके साथ ही मलेशिया के इपोह में 24 अगस्त से 1 सितंबर 2013 तक चलने वाले एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई.
टीम प्रबंधन ने राष्ट्रीय हॉकी टीम के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण इस बार एशिया कप के लिए युवा टीम को भेजने का निर्णय किया. भारतीय टीम के महत्त्वपूर्ण स्ट्राइकर दानिश मुज्तबा, एसवी सुनील, गुरविंदर सिंह चांडी और आकाशदीप सिंह को चोट के कारण भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. उनकी जगह भारतीय अग्रिमपंक्ति में नितिन थिमैया, मंदीप सिंह, मलाक सिंह, रमनदीप सिंह और निकिन थिमैया जैसे युवाओं को शामिल किया गया.
एशिया कप में भारत को दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश और ओमान के साथ पूल बी में रखा गया है. पूल ए में पाकिस्तान, जापान, मलेशिया और चीनी ताइपे टीमें हैं. भारत द्वारा 24 अगस्त 2013 से ओमान के खिलाफ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत की जानी है. इसके बाद 26 अगस्त 2013 को उसका मुकाबला दक्षिण कोरिया से तथा 28 अगस्त 2013 को बांग्लादेश से मुकाबला होना है. भारतीय दल द्वारा ईपोह के लिए 16 अगस्त 2013 को रवाना होना है.
भारतीय दल की सूची
गोलकीपर- पी. आर. श्रीजेश (उप कप्तान), पी. टी. राव.
रक्षापंक्ति- वी. आर. रघुनाथ, रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह, बिरेंद्र लाकड़ा, गुरमेल सिंह.
मध्यपंक्ति- सरदार सिंह (कप्तान), मनप्रीत सिंह, चिंग्लेनसाना सिंह, धरमवीर सिंह, एस. के. उथप्पा.
अग्रिमपंक्ति- रमनदीप सिंह, नितिन थिमैया, मंदीप सिंह, मलक सिंह, निकिन थिमैया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation