फ्रागिले फ्रंटियर्स: दी सीक्रेट हिस्ट्री ऑफ़ मुंबई टेरर अटैक्स: सरोज कुमार रथ
सरोज कुमार रथ लिखित पुस्तक ‘फ्रागिले फ्रंटियर्स: दी सीक्रेट हिस्ट्री ऑफ़ मुंबई टेरर अटैक्स’ (Fragile Frontiers: The Secret History of Mumbai Terror Attacks) का प्रकाशन रूटलेज (Rutledge) प्रकाशन (लंदन) द्वारा अगस्त 2014 में किया गया. इसे अगस्त 2014 में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में भी प्रकाशित किया गया.
‘फ्रागिले फ्रंटियर्स: दी सीक्रेट हिस्ट्री ऑफ़ मुंबई टेरर अटैक्स’ पुस्तक दक्षिण एशिया में आतंकवाद के सन्दर्भ में लिखी गई है, जिसके केंद्र बिंदु में वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले को रखा गया है. यह पुस्तक दक्षिण एशिया में आतंकवाद के पेचीदा विश्लेषणात्मक वर्णन से संबंधित है जिसमें दक्षिण एशिया में आतंकवाद की एवं पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस की साजिश, संयुक्त राज्य अमेरिका आतंक नीति, और भारतीय राज्य के भावुक आत्म प्रवृत्त समर्पण को सामने लाने का प्रयास किया गया है.
विदित हो कि इस पुस्तक के लेखक सरोज कुमार रथ इतिहास विभाग, श्री अरबिंदो कॉलेज (ईव), दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation