सर्बिया के किकिडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप-2013 (गोल्डन ग्लव आफ वोजवोदिना) में भारतीय मुक्केबाजों ने 4 स्वर्ण और 5 रजत सहित 9 पदक 14 जुलाई 2013 को जीते. ए सिलामबरसन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज घोषित किया गया. वर्ष 2012 में ए सिलामबरसन ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था.
चैम्पियनशिप में भारत के लिए पदक जीतने वालों की सूची
• ए सिलामबरसन (52 किग्रा) और मनीष सोलंकी (69 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते.
• ललिता प्रसाद (49 किग्रा) और नीरज पराशर (64 किग्रा) ने रजत पदक प्राप्त किए.
• महिला वर्ग में राजेश कुमारी (48 किग्रा) और चंदा उदानशिवे (51 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते.
• मार्थाम्मा सातिवादा (64 किग्रा), दीक्षा (91 किग्रा) और पेमा चोटान (91 किग्रा से अधिक) ने रजत पदक प्राप्त किए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation