सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायामूर्ति चंद्रमोली कुमार प्रसाद भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष 24 नवंबर 2014 को चुने गए. इनके चयन की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दी. चंद्रमोली कुमार प्रसाद पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मार्कन्डेय काटजू का स्थान लेंगे. पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति काटजू का कार्यकाल 11 अक्टूबर को खत्म हो गया. न्यायमूर्ति चंद्रमोली कुमार प्रसाद के चयन को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के नेतृत्व वाली समिति ने मंजूरी प्रदान की. इस समिति में लोकसभा स्पीकर भी हैं.
न्यायमूर्ति चंद्रमोली कुमार प्रसाद
• चंद्रमोली कुमार प्रसाद का जन्म 15 जुलाई 1949 को हुआ था. वह मगध विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक हैं और पटना विश्वविद्यालय से कानून का अध्ययन किया.
• चंद्रमोली कुमार प्रसाद को 27 नवंबर 1973 को वकील के रूप में नामांकित किया गया.
• चंद्रमोली कुमार प्रसाद ने पटना उच्च न्यायालय में सिविल, संवैधानिक, आपराधिक और सेवा मामलों में वकालत की.
• प्रसाद को वर्ष 1993 में बिहार राज्य के अतिरिक्त एडवोकेट जनरल के रूप में नियुक्त किया गया.
• सीके प्रसाद को नवंबर 1994 में पटना उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया और बाद में उसी वर्ष में उनको मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया.
• सीके प्रसाद ने 20 मार्च 2009 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.
• फरवरी 2010 में सीके प्रसाद को भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया.
विदित हो कि भारतीय प्रेस परिषद एक अर्धन्यायिक निकाय है जो मीडिया के क्रिया-कलापों पर नजर रखती है. नियम के तहत इसका अध्यक्ष सर्वोच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation