सर्वोच्च न्यायालय ने एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश पर एक महिला प्रशिक्षु के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच के लिए तीन न्यायाधीशों की समिति 12 नवम्बर 2013 को गठित की. समिति में सर्वोच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीश- न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा, न्यायमूर्ति एचएलदत्तू और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई शामिल हैं.
सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम ने न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में इस आरोप पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि यौन उत्पीड़न के ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
क्या है मामला?
एक युवा महिला प्रशिक्षु ने घटना के दौरान कार्यरत और हाल ही में सेवानिवृत्त हुए सर्वोच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश पर आरोप लगाया है कि दिसम्बर 2012 में उन्होंने एक होटल के कमरे में उसके साथ दुर्व्यवहार किया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation