आईपीएल-4 (इंडियन प्रीमियर लीग) में सहारा समूह ने 5 जुलाई 2010 को अपनी टीम सहारा पुणे वारियर्स के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ज्योफ रॉबर्ट मार्श को कोच नियुक्त किया. ज्योफ मार्श वर्ष 1999 में क्रिकेट विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम के कोच थे. सहायक कोच के रूप में इंग्लैण्ड के डरमौट रीव को नियुक्त किया गया. डरमौट रीव को वर्ष 1996 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी मिला था.
ज्ञातव्य हो कि आईपीएल की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी. सहारा समूह ने आईपीएल में अब तक की सबसे अधिक बोली लगाकर पुणे की टीम सहारा पुणे वारियर्स के रूप में वर्ष 2010 में आईपीएल में प्रवेश किया. सहारा पुणे वारियर्स के साथ कोच्चि की टीम भी वर्ष 2010 में आईपीएल में अपनी टीम खरीदी.
आईपीएल क्रिकेट का लघु संस्करण है. इसमें 20-20 ओवरों का एकदिनी खेल होता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल का मुख्य संरक्षक और आयोजक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation