साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज दिए गए है. 15 से 21 अप्रैल 2013 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के द्वारा आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.
1. अमेरिका स्थित मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल के शोधकर्ताओं ने चूहों में निम्नलिखित में से किस अंग को प्रत्यारोपित किया?
a. जैव इंजीनियर फेफड़े
b. जैव इंजीनियर यकृत
c. जैव इंजीनियर हृदय
d. जैव इंजीनियर गुर्दा
Answer: (d) जैव इंजीनियर गुर्दा
2. वैज्ञानिकों ने क्लोनिंग से आसान तकनीक का उपयोग कर निम्नलिखित में से कौन-सा रोग प्रतिरोधी पशु तैयार किया?
a. गाय (काओ-26)
b. चूहा (रेट-26)
c. सुअर (पिग-26)
d. कुत्ता (डॉग-26)
Answer: (c) सुअर (पिग-26)
3. वैज्ञानिकों ने अप्रैल 2013 के तीसरे सप्ताह में एक विशाल गैलेक्सी की खोज की जो पृथ्वी से 12.8 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है. निम्नलिखित में से इस गैलेक्सी का नाम क्या है?
a. एचएफएलएस-3
b. एजीएफएल-4
c. आईएसएसटी-6
d. केएएसके-10
Answer: (a) एचएफएलएस-3
4. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 15 अप्रैल 2013 को गुजरात को निम्नलिखित में से लुप्त होती किस प्रजाति को मध्य प्रदेश भेजने संबंधित निर्देश दिया?
a. एशियाई शेर
b. बंगाल टाइगर
c. एशियाई हाथी
d. सफेद हाथी
Answer: (a) एशियाई शेर
5. नासा के केपलर मिशन द्वारा लायरा नक्षत्र में पृथ्वी जैसे दो ग्रहों की खोज की गई. निम्नलिखित में इनके नामों का चयन करें.
a. केपलर-62एफ और केपलर-62ई
b. केपलर-20एफ और केपलर-20ई
c. केपलर-53एफ और केपलर-53ई
d. केपलर-43एफ और केपलर-43ई
Answer: (a) केपलर-62एफ और केपलर-62ई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation