साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज दिए गए हैं. यहां पर 22-28 अप्रैल 2013 के माध्य साइंस करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं, जिनके जरिए आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. निम्नलिखित में से किस अंतरिक्ष एजेंसी ने जर्मनी में छठे यूरोपीय सम्मेलन के दौरान अंतरिक्ष मलबे को पृथ्वी की कक्षा से हटाने की घोषणा की?
a. यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ईएसए)
b. मैक्सिकन स्पेस एजेंसी
c. ऑस्ट्रियाई सौर और स्पेस एजेंसी
d. ब्रिटेन स्पेस एजेंसी
Answer: (a) यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ईएसए)
2. जर्मनी स्थित द मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर इन्फार्मेटिक्स और अमेरिका स्थित मोंटाना टेक के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा कीबोर्ड लेआउट तैयार किया जो टचस्क्रीन उपकरणों के लिए बहुत अच्छा है. निम्नलिखित में से इस कीबोर्ड का नाम क्या है?
a. क्वेर्टी
b. कैल्क
c. टचमी
d. टच स्पेशल कीबोर्ड डिवाइस
Answer: (b) कैल्क
3. संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट में यह वर्णन किया गया कि भारत के भौगोलिक क्षेत्र का एक चौथाई हिस्सा ________ की समस्या से जूझ रहा है. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. भूमि क्षरण
b. सूखा
c. वनों की कटाई
d. मरुस्थलीकरण
Answer: (d) मरुस्थलीकरण
4. द हाई सीज़, आर फ्यूचर कांफ्रेंस ___________ के लॉन्च के साथ पेरिस, फ्रांस में संपन्न हुआ. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. पेरिस अपील फॉर वर्ल्डस् ओशियन्स
b. पेरिस अपील फॉर क्लाइमेट चेंज
c. पेरिस अपील फॉर हाई सीज़
d. पेरिस अपील फॉर सस्टेनेबल यूज़ ऑफ रिसोर्सेज
Answer: (c) पेरिस अपील फॉर हाई सीज़
5. अंतरिक्ष मलबे जैसे रॉकेट के मलबे को पृथ्वी की कक्षा से हटाना चाहिए ताकि उसका ______ से टकराव नहीं हो. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. मेटेयोराइट्सा
b. अन्य ग्रह
c. ब्लैक होल्स
d. ऑपरेशनल अंतरिक्षयान और उपग्रह
Answer: (d) ऑपरेशनल अंतरिक्षयान और उपग्रह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation