साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज दिए गए हैं. यहां पर 29 अप्रैल से 5 मई 2013 के माध्य साइंस करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं, जिनके जरिए आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. अमेरिका के वैज्ञानिकों ने उम्र बढ़ने की प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार तंत्र की खोज की. मानव शरीर में यह तंत्र कहां होता है?
a. चेहरे के अंदर
b. त्वचा के अंदर
c. मस्तिष्क के अंदर
d. दिल के अंदर
Answer: (c) मस्तिष्क के अंदर
2. अमेरिका स्थित हार्वर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मक्खी के आकार का एक रोबोट तैयार किया. इस रोबोट का नाम क्या है?
a. रोबो-फ्लाई
b. रोबोट-फ्लाई
c. फ्लाई-रोबोट
d. फ्लाई मी
Answer: (a) रोबो-फ्लाई
3. आईबीएम के वैज्ञानिकों ने विश्व की सबसे कम अवधि की फिल्म 1 मई 2013 को रिलीज की. निम्न में से इस फिल्म का नाम क्या है?
a. ऐटम्स एंड देयर लाइफ
b. ए बॉय एंड हिज़ ऐटम
c. ऐटम्स एंड ए बॉय
d. द स्मालेस्ट ऐटम
Answer: (b) ए बॉय एंड हिज़ ऐटम
4. नॉर्थ डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक प्रक्रिया विकसित की जो कागज पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) चिप्स को एम्बेड कर सकती है. इस प्रक्रिया का नाम बताएं?
a. प्लाज्मा एच्चर प्रक्रिया
b. रेडियो आवृत्ति विद्युत चुम्बकीय प्रक्रिया
c. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण प्रक्रिया
d. लेजर एनेबल्ड एडवांस्ड पैकेजिंग
Answer: (d) लेजर एनेबल्ड एडवांस्ड पैकेजिंग
5. कैलिफोर्निया स्थित कैमेरिलो के जंगलों में 2 मई 2013 को 6 स्थानों पर भयांकर आग लगी. इस आग का नाम क्या रखा गया?
a. मैकनेली फायर
b. कामरिल्लो स्प्रिंग्स वाइल्डफायर
c. एस्पेरंज़ा फायर
d. सीडर फायर
Answer: (b) कामरिल्लो स्प्रिंग्स वाइल्डफायर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation