jagranjosh.com द्वारा प्रस्तुत जुलाई 2013 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज दिए गए हैं. यहां दिए गए सभी क्विज जुलाई 2013 माह के दौरान विश्वभर में साइंस क्षेत्र में घटी घटनाओं पर आधारित है.
जुलाई 2013 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज विभिन्न प्रतियोगी एवं प्रवेश जैसे परीक्षाओं आईएएस/पीसीएस, बैंकिंग, एसएससी, यूजीसी, सीबीएसई, एमबीए, रेलवे तथा अन्य के लिए अति उपयोगी है.
यहां प्रस्तुत साइंस करेंट अफेयर्स क्विज छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी हेतु सहयोगी साबित होगा.
इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह सुनिश्चित करता है.
1. मोबाइल सुरक्षा पर शोध करने वाली कंपनी ब्लूबॉक्स ने एंड्रॉयड की ऐप वेरिफ़िकेशन प्रणाली में एक ख़ामी जुलाई 2013 के माह में ढूंढ निकाली. कंप्यूटर की भाषा में ऐसी कमियों या ख़ामियों को क्या कहा जाता है?
a. फोरीस्टॉल
b. वायरस
c. बग
d. सिस्टम
Answer: (c) बग
2. सात लाख वर्ष पुराने अस्थि जीवाश्म से आधुनिक नस्ल के ______ के एक अति-प्राचीन पूर्वज का जीनोम प्राप्त हुआ. प्रसिद्ध विज्ञान पत्रिका नेचर में प्रकाशित शोध के अनुसार इस जीनोम में अब तक का सबसे पुराना डीएनए अनुक्रम मिला है.
a. शेरों
b. घोड़ों
c. गैंडों
d. हाथियों
Answer: (b) घोड़ों
3. भारत ने अपने पहले क्षेत्रीय नेवीगेशनल (नौवहन) उपग्रह-आईआरएनएसएस-1ए (Indian Regional Navigation Satellite System, IRNSS) का सफल प्रक्षेपण किया. इस उपग्रह का जीवन कितने वर्ष निर्धारित है?
a. 5 वर्ष
b. 10 वर्ष
c. 2 वर्ष
d. 7 वर्ष
Answer: (b) 10 वर्ष
साइंस करेंट अफेयर्स क्विज जुलाई 2013 यहां क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation