भारत के टेनिस खिलाड़ी साकेत माइनेनी ने 18 अक्टूबर 2015 को पुरुषों के एकल वर्ग में वियतनाम ओपन टेनिस ट्राफी जीती. खिताबी मुकाबले में साकेत माइनेनी ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 7-5, 6-3 से पराजित किया.
पुरुषों के युगल वर्ग में, साकेत माइनेनी और सनम सिंह के साथ उपविजेता रहे. पुरुषों के युगल वर्ग के फाइनल में साकेत माइनेनी और सनम सिंह को क्रमशः फ्रांस और जर्मनी के ट्रिस्टन लेमसिने और निल्स लैंगर ने 6-1, 3-6, 8-10 से हराया.
मायनेनी का वर्ष 2015 में यह पहला एकल एटीपी चैलेंजर खिताब और चैलेंजर के स्तर का दूसरा एकल खिताब है. इससे पहले मायनेनी ने अक्टूबर 2014 में इंदौर ओपन एटीपी चैलेंजर खिताब जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation