भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने चीन की झेंग झेई के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए न्यू हेवन ओपन-2013 के महिला युगल का खिताब जीत लिया. सानिया और झेई की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने स्पेन की अनाबेल मेडिना गारिग्वेज और कैटरीना सरेबोटनिक की जोड़ी को 6- 3, 6-4 से हराया. यह मैच 25 अगस्त 2013 को खेला गया.
सानिया मिर्जा का यह इस सत्र का तीसरा और कुल 17वां खिताब है. इस भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले अपने दोनों खिताब अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर जीते थे.
सानिया मिर्जा से सम्बंधित तथ्य
• सानिया मिर्जा का जन्म महाराष्ट्र के मुम्बई में 15 नवंबर 1986 को हुआ था. वह भारत महिला टेनिस खिलाड़ी हैं.
• निज़ाम क्लब हैदराबाद में सानिया ने छ्ह साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरु किया था.
• उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत 1999 में विश्व जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर किया.
• वर्ष 2004 में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें 2005 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• वर्ष 2006 में उन्होंने पद्मश्री' सम्मान प्रदान किया गया. सानिया यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी.
• वर्ष 2009 में वह भारत की तरफ से ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं.
• दिसम्बर 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में सानिया मिर्ज़ा ने लिएंडर पेस के साथ मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक जीता.
• महिलाओं के एकल मुक़ाबले में दोहा एशियाई खेलों (2006) में सानिया ने रजत पदक जीता.
• दोहा एशियाई खेलों (2006) में महिला टीम का रजत पदक भी भारतीय टेनिस टीम के नाम रहा- जिसमें सानिया के अतिरिक्त शिखा ओबेराय, अंकिता मंजरी और इशा लखानी थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation