भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी डबल्स साथी स्विट्जरलैंड की खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ 23 मार्च 2015 को नवीनतम डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल किया.
सानिया मिर्जा और उनकी पार्टनर मार्टिना हिंगिस ने बीएनबी परिबास ओपन टेनिस का खिताब जीतने के बाद यह उपलब्धि हासिल की. सानिया को इस जीत से 1000 अंक प्राप्त हुए जो शीर्ष 3 के अंदर पहुंचाने के लिए पर्याप्त था.
सानिया 6885 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे इटली की रोबर्टा विंची और सारा एरानी हैं जो 7640 अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.
महिला एकल रैंकिंग में अंकिता रैना 253वीं रैंकिंग के साथ भारत की शीर्ष खिलाड़ी हैं. एटीपी रैंकिंग में एकल वर्ग में सोमदेव देववर्मन 176वें स्थान पर हैं, जबकि रामकुमार रामनाथन 247वें स्थान पर हैं. युकी भांबरी 257वें स्थान पर हैं. युगल में लिएंडर पेस चार स्थान की गिरावट के साथ 25वें स्थान पर पहुंच गए. रोहन बोपन्ना एक स्थान की गिरावट के साथ 26वें स्थान पर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation