इटली की सारा इरानी और रॉबर्टा विंसी की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी और कासे डेलकुआ को पराजित कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस-2013 के महिला युगल का खिताब जीत लिया. इसी जीत के साथ ही सारा इरानी और रॉबर्टा विंसी ऑस्ट्रेलियाई ओपेन टेनिस-2013 जीतने वाली पहली इटेलियन जोड़ी बन गई. महिला युगल का फाइनल मैच 25 जनवरी 2013 को खेला गया. फाइनल मैच में सारा इरानी और रॉबर्टा विंसी ने एश्लेग बार्टी और कासे डेलकुआ को 6-2, 3-6, 6-2 से पराजित किया.
सारा इरानी और रॉबर्टा विंसी के करियर का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है. इससे पहले इस जोड़ी ने वर्ष 2012 का फ्रेंच ओपेन और अमेरिकी ओपेन टेनिस का महिला युगल खिताब जीता था.
विदित हो कि वर्ष 2012 का ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा और वेरा ज्वोनारेवा जोड़ी ने सारा इरानी और रॉबर्टा विंसी की जोड़ी को पराजित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation