सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई. 16 अगस्त 2011 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर मूल्य में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई और कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 251296 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. कोल इंडिया लिमिटेड भारत की कोयला उत्पादक कंपनी है. बाजार मूल्य के संदर्भ में मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) दूसरे स्थान पर और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ओएनजीसी तीसरे स्थान पर है. आरआईएल के शेयर में 0.55 प्रतिशत की गिरावट हुई और कंपनी का बाजार मूल्य 247129 करोड़ रुपए रह गया, जो सीआईएल के बाजार मूल्य से 4000 करोड़ रुपए कम है. आरआईएल ने पहला स्थान वर्ष 2007 में ओएनजीसी से लिया था. ओएनजीसी की बाजार पूंजी 237200 करोड़ रुपए हैं.
विदित हो कि कोल इंडिया लिमिटेड ने वर्ष 2010 में बाजार में सूचीबद्ध हुई थी, और उसी समय 203000 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण के साथ देश की पांचवी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation