केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक अमर प्रताप सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ 13 फरवरी 2013 को ली. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी अग्रवाल ने अमर प्रताप सिंह को शपथ दिलाई.
भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1974 बैच के अधिकारी अमर प्रताप सिंह इससे पूर्व मेघालय के महानिरीक्षक (सीआईडी तथा विशेष शाखा), मुख्य सर्तकता अधिकारी (इंडियन एयरलाइंस), झारखंड के मुख्यमंत्री के लिए विशेष अधिकारी, अपर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (मुख्यालय) तथा विशेष निदेशक (सीबीआई) जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation