आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 10 जून 2015 को 4721 करोड़ रुपए लागत की दो सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी. इनमे से एक मध्य प्रदेश में है और दूसरी तेलंगाना में. परियोजनाओं को प्रमुख सड़क निर्माण कार्यक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के तहत क्रियान्वित किया जाएगा.
मध्य प्रदेश सड़क परियोजना की मुख्य विशेषताएं
मध्य प्रदेश में सड़क परियोजना 2815.69 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग -3 गुना - ब्यावरा और ब्यावरा - देवास खंड को विकसित कर चार लेन बनाने का कार्य भी शामिल है.
यह विकास कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) चतुर्थ चरण के तहत किया जाएगा. निर्माण, डिजाइन, वित्त, प्रचालन और स्थानांतरण का आधार बीओटी (टोल) मोड में (डीबीओएफटी) होगा.
गुना - ब्यावरा मार्ग को चार लेन बनाने के लिए लागत भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और अन्य निर्माण पूर्व गतिविधियों सहित 1,081.9 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. सड़क की कुल लंबाई लगभग 93.5 किलोमीटर होगी.
ब्यावरा - देवास अनुभाग के लिए कुल लागत भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और अन्य निर्माण पूर्व गतिविधियों की लागत सहित लगभग 1733.79 करोड़ रुपए होगी. सड़क की कुल लंबाई लगभग 141.26 किलोमीटर है.
तेलंगाना सड़क परियोजना की मुख्य विशेषताएं
तेलंगाना की सड़क परियोजना का काम राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना चरण-चतुर्थ के तहत किया जाएगा. इसमे नेशनल हाईवे-163 के यादगिरी-वारंगल खंड को चार लेन बनाने का विकास कार्य भी शामिल है.
इसका अनुमोदन इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के आधार पर किया गया.
इस परियोजना की लागत भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और अन्य निर्माण पूर्व गतिविधियों की लागत सहित 1905.23 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. सड़क की कुल लंबाई लगभग 99 किलोमीटर होगी.
परियोजना के पूरा होने के बाद, वारंगल हैदराबाद से पूरा मार्ग 4-लेन हो जाएगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation