सुपरफिश एडवेयर के कारण लेनेवो पर मुकदमा

Mar 2, 2015, 14:51 IST

24 फरवरी 2015 को नाखुश ग्राहकों ने सुपरफिश एडवेयर की वजह से लेनेवो पर मुकदमा दायर कर दिया

24 फरवरी 2015 को नाखुश ग्राहकों ने सुपरफिश एडवेयर की वजह से लेनेवो पर मुकदमा दायर कर दिया. यह एडवेयर व्यक्तिगत कंप्यूटर (पीसी) को मालवेयर हमलों के लिए अतिसंवेदनशील बनाता है.
ग्राहकों ने धोखाधड़ी और लेनेवो पीसी एडवेयर को पहले ही लोड कर मालवेयर और दुर्भावनापूर्ण हमलों के प्रति संवेदनशील बनाने जिसे ग्राहकों को स्पाइवयर बताया जाता है, के कारण दोनों ही कंपनियों पर मुकदमा दायर कर दिया है.
मामला दिसंबर 2014 में सामने आया जब ग्राहकों ने लेनेवों की मशीनों में पहले से ही डाले गए सुपफिश विजुअल सर्च सॉफ्टवेयर के जरिए एसएसएल– इक्रिप्टेड वेब ट्रैफिक के स्कैन से संबंधित समस्याएं बताईं.
हालांकि यह फरवरी में हीं प्रमुख सार्वजनिक मुद्दा बना है. इंस्टॉलेशन में सार्वभौमिक स्वयं– हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र प्राधिकार शामिल है, यह प्रमाणपत्र प्राधिकार एक व्यक्ति को इनक्रिप्टेड पेजों पर भी विज्ञापन देने की अनुमति प्रदान करता है.
सुपरफिश एडवेयर के बारे में
सुपरफिश एडवेयर एक विज्ञापन– समर्थित सॉफ्टवेयर है. इसे कैलिफोर्निया की सुपरफिश कंपनी ने बनाया है. कंपनी की स्थापना 2006 में इस्राइल में हुई थी. यह एडवेयर एक विजुअल सर्च इंजन पर आधारित है और सुपरफिश के लिए राजस्व उगाही हेतु अपने– आप विज्ञापन प्रस्तुत करने लगता है.
साल 2010 में एडवेयर कई विभिन्न एप्लिकेशंस के साथ बंडल किया गया था और लेनेवो ने इसे सितंबर 2014 में अपने कुछ कंप्यूटरों में सॉफ्टवेयर के साथ बंडल बनाना शुरु किया था. कई स्रोतों ने इस एडवेयर का वर्णन मालवेयर या एडवेयर के तौर पर किया है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News