सुमित मजूमदार को वर्ष 2015-16 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सुमित मजूमदार टीआईएल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) हैं. वह अजय श्रीराम का स्थान लेंगे जो डीसीएम श्रीराम कंसोलिडेटेड लिमिटेड के अध्यक्ष हैं.
इनके साथ ही शोभना कमिनेनी को वर्ष 2015-16 के लिए सीआईआई के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वह अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइजेज लिमिटेड की कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं.
डॉ. फोब्स नौशाद को भारतीय उद्योग परिसंघ का प्रेसिडेंट डेजीग्नेट नियुक्त किया गया है.वह वर्तमान में फोर्ब्स मार्शल के निदेशक हैं.
सुमित मजूमदार के बारे में
•सुमित मजूमदार सेंट जेवियर्स कॉलेज, कलकत्ता से स्नातक और सैम ह्यूस्टन स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीए हैं.
•उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय, मैसाचुसेट्स, संयुक्त राज्य अमरीका के उन्नत प्रबंधन कार्यक्रम में भी योगदान दिया है. वर्तमान में वह ट्रैक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इससे पहले सुमित सीआईआई के एक सक्रिय सदस्य भी रहे हैं और इसकी विभिन्न समितियों और परिषदों की अध्यक्षता भी की है.
•उन्होंने बंगाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवा दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation