स्विटजरलैंड के सेप ब्लेटर को चौथे कार्यकाल के लिए अन्तरराष्ट्रीय फुटबाल संघ (Fédération Internationale de Football Association, फीफा) का अध्यक्ष चुना गया. यह लगातार दूसरी बार फीफा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. क्रम में यह फीफा के 8वें अध्यक्ष है. चुनाव में 75 वर्षीय सेप ब्लेटर को 203 वोटों में से 186 वोट मिले. यह मतदान 31 मई 2011 को ज्यूरिख में फीफा के वार्षिक कांग्रेस में संपन्न हुआ. ब्लैटर का कार्यकाल वर्ष 2015 तक है. चुनाव में सेप ब्लैटर एकमात्र उम्मीदवार थे. फीफा के अध्यक्ष के लिए मतदान से पहले इंग्लैंड और स्कॉटिश फुटबॉल संघों ने फीफा की कांग्रेस के समक्ष प्रस्ताव रखा कि भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनज़र मतदान को स्थगित कर दिया जाए लेकिन उनके प्रस्ताव को 206 में से 172 वोटों से नकार दिया गया. इंग्लैंड का यह प्रस्ताव पारित होने के लिए इस कम से कम 75 प्रतिशत सदस्यों का समर्थन जरूरी था. सेप ब्लैटर के प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद बिन हम्माम पहले ही भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरने के बाद अपना नाम उम्मीदवारी से वापस ले चुके थे. आरोपों के बाद उन्हें कार्यकारी समिति से निलंबित भी कर दिया गया. मोहम्मद बिन हम्माम एशियन फुटबॉल संघ के अध्यक्ष थे.
विदित हो कि फीफा के अध्यक्ष का कार्यकाल 4 वर्ष का होता है. वर्ष 1998 में सेप ब्लैटर को पहली बार फीफा का अध्यक्ष चुना गया था. इन्होंने जोओ हैवलान्जे (Joao Havelange) का स्थान लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation