जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल ने मैक लॉरेन टीम के लेविस हैमिल्टन को 10.1 सेकण्ड से पछाड़ कर अबू धाबी ग्रांड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेस जीता. इस जीत के आधार पर मिले अंकों के साथ रेड बुल रेसिंग टीम के 23 वर्षीय सेबेस्टियन वेटल अब तक के सबसे कम उम्र के फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियन बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. 14 नवंबर 2010 को आयोजित अबू धाबी ग्रांड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेसिंग प्रतियोगिता में फेरारी टीम के फर्नांडो अलोंजो 7वें स्थान पर रहे. सेबेस्टियन वेटल ने वर्ष 2009 में भी अबू धाबी ग्रांड प्रिक्स जीता था.
फॉर्मूला वन रेस का वर्ल्ड चैम्पियन बनने के लिए ड्राईवर को एक वर्ष में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने होते हैं. वर्ष 2010 में सेबेस्टियन वेटल ने कुल 256 अंक हासिल कर वर्ल्ड चैम्पियन बने. फर्नांडो अलोंजो वर्ल्ड चैम्पियन में 252 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation