29 जून: सांख्यिकी दिवस
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय,भारत सरकार ने 29 जून 2014 को देश भर में आठवां सांख्यिकी दिवस (2014) मनाया. भारतीय अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र के योगदान और महत्व को दृष्टगत रखते हुए वर्ष 2014 के सांख्यिकी दिवस का विषय-'सेवा क्षेत्र के आंकड़े' रखा गया. सांख्यिकी दिवस का मुख्य समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया.
8वें सांख्यिकी दिवस के अवसर पर प्रो. पीवी सुखात्मे के सम्मान में राष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार स्थापित किया गया. प्रथम राष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय के पूर्व महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. एनएस शास्त्री को प्रदान किया गया.
सांख्यिकी दिवस स्वर्गीय प्रोफेसर प्रसांत चंद्र महलानोबिस की जयंति के अवसर पर प्रति वर्ष 29 जून को मनाया जाता है. इन्होंनें सांख्यिकी और आर्थिक आयोजना के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया था.
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. प्रणब सेन हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation