दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेशचन्द्र चोपड़ा को कॉपीराइट बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 11 के अनुसार इनकी नियुक्ति 18 जुलाई 2011 को की. यह नियुक्ति 15 जुलाई 2011 से लेकर पांच वर्षों की अवधि के लिए अथवा अगले आदेशों तक के लिए प्रभावी होगी. पुनर्गठित कॉपीराइट बोर्ड में 14 अन्य पदेन सदस्य भी होते हैं, जिसमें केंद्र सरकार के दो संयुक्त सचिव, राज्य सरकारों के सात विधि सचिव, राष्ट्रीय विधि संस्थानों के तीन निदेशक/ कुलपति और भारतीय विधि संस्थान और भारतीय अंतरराष्ट्रीय विधि समिति, नई दिल्ली के निदेशक शामिल हैं.
विदित हो कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च्तर शिक्षा विभाग में कॉपीराइट बोर्ड पुनर्गठित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation