सेवेन हैबिट्स ऑफ हाइली इफेक्टिव पीपुल (बेहद प्रभावशाली लोगों की सात आदतें) के लेखक स्टीफन रिचर्ड्स कोवे का 16 जुलाई 2012 को निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे.
उनकी पुस्तक बेहद प्रभावशाली लोगों की सात आदतें (The Seven Habits of Highly Effective People) पुस्तक का पहली बार प्रकाशन वर्ष 1989 में हुआ था. इसकी ढाई करोड़ से भी ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं. वर्ष 1984 में उनकी किताब एइट्थ हैबिट – फ्रॉम एफेक्टिवनेस टू ग्रेटनेस प्रकाशित हुई. जिसे सेवेन हैबिट्स ऑफ हाइली इफेक्टिव पीपुल का पूरक माना जाता है. इनकी अन्य चर्चित पुस्तकें फर्स्ट थिंग्स फर्स्ट और प्रिंसीपल-सेंटर्ड लीडरशिप हैं.
स्टीफन रिचर्ड्स कोवे एक लेखक, विचारक एवं संगठनात्मक विशेषज्ञ हैं. सेवेन हैबिट्स को टाइम एवं फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की सबसे प्रभावशाली मैनजमेंट की किताब मानी है.
क्या हैं सात आदतें (सेवेन हैबिट्स)
• हमेशा सक्रिय रहो (बी प्रोएक्टिव)
• अंत को दिमाग में रखकर शुरूआत (बिगिन विद द एंड इन माइंड)
• चीजों को वरीयता दें (पुट फर्स्ट थिंग फर्स्ट)
• हमेशा जीतने की सोचें (थिंक विन-विन)
• पहले समझने की कोशिश करें, बाद में समझे जाने की (सीक फर्स्ट टू अंडरस्टैंड एंड देन टू बी अंडरस्टूड)
• समन्वय (सिनर्जाइज)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation