यूगांडा के विदेश मंत्री सैम कहाम्बा कुतेसा (Sam Kahamba Kutesa) को 11 जून 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. वे सितंबर 2014 में होने वाले 69वें संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्षता करेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष का कार्यकाल एक वर्ष का होता है.
सैम कहाम्बा कुतेसा अफ्रीकी देशों के समूह द्वारा 69वें संयुक्त राष्ट्र महासभा हेतु नामित अकेले उम्मीदवार थे.
विदित हो कि सितंबर 2013 में आयोजित 193 सदस्य वाली 68वें संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्षता ‘एंटीगुआ और बारबुडा’ के जॉन विलियम ऐश (John William Ashe) ने किया था.
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) संयुक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी इकाई है. इसमें संयुक्त राष्ट्र के समस्त सदस्य राष्ट्रों का प्रतिनिधित्व होता है. महासभा संयुक्त राष्ट्र के घोषणापत्र के अंतर्गत आनेवाले समस्त विषयों पर तथा संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न अंगों की कार्यपरिधि में आनेवाले प्रश्नों पर विचार करती है. इस सभा का प्रति वर्ष सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ सम्मेलन होता है. इन प्रतिनिधियों में से एक को अध्यक्ष चुना जाता है, जो संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्षता करता है.
नोट- अबतक एकमात्र भारतीय विजया लक्ष्मी पंडित ने 8वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (वर्ष 1953) की अध्यक्षता की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation