मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी एरिक्सन (Sony Ericsson) ने अपने दो स्मार्टफोन एक्सपीरिया प्ले (Xperia Play) और एक्सपीरिया आर्क (Xperia Arc) को भारत में लॉन्च कर दिया. एक्सपीरिया प्ले में मोबाइल गेम खेलने की सुविधा को बढ़ाते हुए की-पैड की जगह गेमिंग पैड दिया गया है. जबकि एक्सपीरिया आर्क भारतीय बाजार में अभी तक का सबसे पतला (8.7 मिलीमीटर) स्मार्टफोन है.
सोनी एरिक्सन (Sony Ericsson) का दोनों ही स्मार्टफोन एक्सपीरिया प्ले (Xperia Play) और एक्सपीरिया आर्क (Xperia Arc) गूगल के एंड्रायड 2.3 और जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. एक्सपीरिया प्ले की कीमत 35000 रुपये है, जबकि एक्सपीरिया आर्क की कीमत 32000 रुपये है.
ज्ञातव्य हो कि सोनी एरिक्सन जापान की सोनी कॉर्पोरेशन और स्वीडन की एरिक्सन द्वारा अक्टूबर 2001 में गठित संयुक्त उद्यम कंपनी है. सोनी एरिक्सन का वैश्विक प्रबंधन कार्यालय इंग्लैंड के लंदन स्थित हैमरस्मिथ में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation