सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का आइपीओ 18 मई 2012 को खुला. अमेरिका के शेयर बाजार नैस्डैक में फेसबुक के आइपीओ का मूल्य दायरा 34-38 डॉलर प्रति शेयर तय किया गया था, जिसका मूल्य निर्धारण 17 मई 2012 को 38 डॉलर प्रति शेयर कर दिया गया.
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का आइपीओ 18 मई 2012 को खुलते ही 45 डॉलर प्रति शेयर तक चला गया, जबकि 38.23 डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुआ. फेसबुक आइपीओ के जरिए 42.12 करोड़ शेयरों की बिक्री कर रही है. फेसबुक ने इसके जरिए 16 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस कीमत पर फेसबुक की कुल बाजार कीमत 104 अरब डॉलर आंकी गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation