भारतीय विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अमेरिकी विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग से 26000 करोड़ रूपये का सौदा किया. हैदाराबाद में आयोजित ‘इंडिया एविएशन 2014’ एक्जीबिशन के पहले ही दिन 12 मार्च 2014 को दोनों कंपनियों ने इस सौदे पर हस्ताक्षर किए.
स्पाइसजेट इस सौदे के द्वारा अमेरिकी विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग से ‘737 मैक्स जेट’ के 42 विमानों को प्राप्त करेगा.
स्पाइसजेट की मूल कंपनी सन ग्रुप के मुख्य वित्त अधिकारी एस.एल. नारायणन ने कहा कि ‘737 मैक्स जेट’ में नवीनतम प्रौद्योगिकी वाले सीएफएम इंटरनेशनल लीप-1 बी इंजन लगे हैं. बोइंग इन विमानों की आपूर्ति 2018 से शुरू करेगी.
विदित हो कि सरकार की ओर से घरेलू एयरलाइनों में विदेशी कंपनियों को निवेश की इजाजत मिलने से ‘कलानिधि मारन’ के नेतृत्व वाली ‘स्पाइसजेट’ में निवेश की संभावनाएं बढ़ी हैं. जिसके चलते स्पाइसजेट ने अपना विस्तार बढाने के क्रम में यह सौदा बोइंग के साथ किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation