स्पेन के गोल्फ खिलाड़ी गोंजालो फर्नांडीज कस्तानो ने सिंगापुर ओपेन 2011 का खिताब जीता. 60 लाख डॉलर इनाम की सिंगापुर ओपेन गोल्फ चैंपियनशिप में गोंजालो फर्नांडीज कस्तानो ने जुविक पगुनसन को दूसरे प्ले ऑफ होल में 14 नवंबर 2011 को हराकर खिताब जीता.
गोंजालो फर्नांडीज कस्तानो और जुविक पगुनसन दोनों खिलाड़ियों का कुल स्कोर 14 अंडर 199 रहा था और खेल ड्रा हो गया था. इसीलिए दोनों के बीच प्ले ऑफ होल खेला गया.
गोल्फ चैंपियनशिप सिंगापुर ओपेन 2011 में जापान के तेतसुजी हिरातसुका, ऑस्ट्रेलिया के डेविड ग्लीसन और बांग्लादेश के सिद्दीकुर क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे. भारत के गोल्फ खिलाड़ी चिराग कुमार छठे स्थान पर रहे जबकि जीव मिल्खा सिंह ने 16वां स्थान प्राप्त किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation