19 नवंबर: विश्व शौचालय दिवस
वैश्विक स्तर पर 19 नवंबर 2015 को स्वच्छता और पोषण विषय के साथ विश्व शौचालय दिवस (WTD मनाया गया.
इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और साफ पानी के मनुष्य के नसैर्गिक अधिकार के विषय में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है. गौरतलब है कि लोग अपने नासैर्गिक अधिकारों के विषय में जानकारी के बावजूद शौचालय का उपयोग नहीं करते हैं.
इस दिवस का आयोजन बेहतर पोषण और स्वास्थ्य में सुधार के तथ्य पर बल देते हुए शौचालय के महत्व पर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया.
वर्ष 2001 से यह दिवस प्रति वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है. 2013 में संयुक्त राष्ट्र के 67 वें अधिवेशन में 24 जुलाई को आधिकारिक रूप से शौचालय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गयी.
2014 में इस दिवस का विषय इक्वलिटी एंड डिगनिटी था
स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
- दुनिया भर में लगभग 2.4 मिलियन लोग अभी भी सफाई पर ध्यान नहीं देते तथा 1 मिलियन लोग अभी भी खुले में शौच करते हैं.
- स्वच्छता के आभाव में विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए बीमारी और कुपोषण का खतरा बढ़ जाता है.
- स्वच्छता पर ध्यान नहीं देने के कारण प्रति वर्ष लगभग 1000 बच्चों की मृत्यु हो जाती है.
- सभी के लिए पानी और स्वच्छता की उपलब्धता के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सितम्बर 2015 में सतत विकास लक्ष्य 6 को मंजूरी प्रदान की.
- भारत में केंद्र सरकार ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया.केंद्र सरकार 2019 तक देश भर में 11 करोड़ 11 लाख शौचालयों के निर्माण के लिए 134,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation