हंगरी की 1968 के ओलंपिक भाला चैंपियन एंजेला नेमथ का 5 अगस्त 2014 को 68 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
उन्होंने मेक्सिको में 1968 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में अपने कैरियर की सबसे अच्छी थ्रो (60.36मीटर) में स्वर्ण पदक जीता था. थ्रोइंग स्पर्धा में ओलंपिक खिताब जीतने वाली वह हंगरी की एकमात्र महिला है.
एंजेला नेमथ
- एंजेला नेमथ ने वर्ष 1969 में एथेंस में यूरोपीय खिताब जीता था.
- एंजेला नेमथ को ओलंपिक खिताब और यूरोपीय खिताब जीतने के बाद वर्ष 1968 और 1969 में हंगेरीयन स्पोर्ट्सवूमैन ऑफ द ईयर नामित किया गया.
- उन्होंने पश्चिम जर्मनी के 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में भाग लिया, लेकिन सिर्फ 14 सेंटीमीटर से फाइनल में जाने से चूक गई
- वह हंगरी की अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी भी थी.
- उनका जन्म फरवरी 1946 में हुआ था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation