हमास और फतह ने गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी प्राधिकृत सरकार को अनुमति देने पर अपनी सहमति की घोषणा 25 सितंबर 2014 को की. यह समझौता रामी हमदिल्लाह की अध्यक्षता वाली फिलिस्तीनी प्राधिकरण को गाजा पट्टी में तत्काल अपनी जिम्मेदारियों को संभालने और रफह टर्मिनल समेत गाजा पट्टी में सीमा पार क्रांसिंग पर नियंत्रण स्थापित करने की अनुमति देता है.
इसके अलावा, यह सभी फिलिस्तीनी प्राधिकरण के सिविल सेवकों को अपनी नौकरी पर लौटने की इजाजत देता है और उनके वेतन का भुगतान फिलिस्तीन सरकार करेगी क्योंकि वे सभी फिलिस्तीनी हैं. पीए में करीब 70000 सिविल सेवक हैं और जब से हमास ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण स्थापित किया है तब से वे काम नहीं कर रहे हैं.
पृष्ठभूमि
हमास और फतह ने संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया था और 23 अप्रैल 2014 को गाटा पट्टी में फिलिस्तीनी एकता सरकार का गठन किया था. हमास और फतह के बीच शांति समझौते के कारण इस्राइल ने फिलिस्तीन के साथ शांति वार्ता रद्द कर दी थी.
इस्राइल हमास को आतंकवादी संगठन मानता है और फिलिस्तीन के खिलाफ उनसे कई प्रतिबंधों की घोषणा की है. वर्ष 2014 का फिलिस्तीनी एकता सरकार का गठन 2 जून 2014 को फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के तहत हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation