हरियाणा के मुख्यमंत्री भुपेन्दर सिंह हुड्डा ने करनाल में प्रियदर्शिनी आवास योजना का शुभारंभ 8 जून 2013 को किया. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सस्ते दाम पर मकान उपलब्ध कराए जाने हैं.
इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर अनुसूचित जातियों के 28 परिवारों और पिछड़े वर्ग के दो परिवारों को इसका लाभ दिया गया. मुख्यमंत्री ने इन 30 लाभार्थी परिवारों के बैंक खातों में 25 हजार रूपए की पहली किस्त का अंतरण किया. अगले दो वर्षों में 2 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाना है.
प्रियदर्शिनी आवास योजना
इस योजना का उद्देश्य चरणबद्ध तरीके से उन परिवारों को मकान उपलब्ध करवाना है जिनके पास मकान नहीं हैं या फिर कच्चे हैं. इस आवास योजना के लक्षित लाभ पात्र ऐसे परिवार होने हैं जो इंदिरा आवास योजना की स्थायी प्रतीक्षा सूची में हैं तथा वह परिवार जिन्हें महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए गए हैं. प्रत्येक लाभ पात्र को मकान बनाने के लिए 81 हजार रुपए की धनराशि किस्तों में दी जानी है. पहली किस्त में 25000 रुपए स्वीकृति पत्र के साथ दिए जानी है. घर निर्माण का कार्य लैंटर स्तर तक पहुंचने पर 35000 रुपए की दूसरी किस्त दी जानी है तथा दरवाजे खिड़कियां लगने के बाद शेष 21000 रुपए की राशि का तीसरी किस्त के रूप में भुगतान किया जाना निर्धारित है.
इसके अतिरिक्त सम्बन्धित परिवार को निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण हेतु 9100 रुपए की धनराशि भी उपलब्ध करवाई जानी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation