Haryana state government constituted a supervisory board to prevent foeticide and promote gender equality. हरियाणा राज्य सरकार (Haryanastate government) ने कन्या भ्रूण हत्या (Female foeticide) को रोकने और लैंगिक समानता (Gender equality) को बढ़ावा देने हेतु निगरानी बोर्ड का गठन किया. हरियाणा राज्य सरकार (Haryana state government) ने यह निर्णय हरियाणा के किसी जिले में लिंगानुपात के राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप नहीं होने के मद्देनजर 26 अप्रैल 2011 को उठाया.
हरियाणा राज्य स्वास्थ्य मंत्री निगरानी बोर्ड के अध्यक्ष, जबकि वित्तीय आयुक्त और स्वास्थ्य मंत्रालय के मुख्य सचिव को उपाध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया. ज्ञातव्य हो कि भारत की जनगणना - 2011 (Census 2011) के अनुसार हरियाणा (Haryana) में प्रति 1000 पुरुषों के मुकाबले महज 877 महिलाएं हैं. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा प्रति 1000 पुरुषों के मुकाबले 940 महिलाओं की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation