हरियाणा ने 19 जून 2011 को हॉकी इंडिया (Hockey India) द्वारा आयोजित कराई गई प्रथम सीनियर राष्ट्रीय हाकी चैंपियनशिप (Senior National Hockey Championship) के फाइनल में कर्नाटक को 2-1 हराकर यह प्रतियोगिता जीती. भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा के संदीप सिंह और मंदीप अंतिल ने एक-एक गोल किए, जबकि कर्नाटक की ओर से एकमात्र गोल प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने वाले रघुनाथ ने किया.
हॉकी इंडिया (Hockey India) द्वारा आयोजित कराई गई प्रथम सीनियर राष्ट्रीय हाकी चैंपियनशिप (Senior National Hockey Championship) में तीसरे स्थान के लिए 19 जून 2011 को खेले गए मुकाबले में पंजाब ने झारखंड को 4-1 से पराजित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation