हरियाणा ने तीसरी हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (2013) का खिताब 1 मई 2013 को जीता. रांची में एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में हरियाणा ने मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी को 2-1 से पराजित किया. हरियाणा की ओर से नवनीत कौर और ज्योति गुप्ता ने एक-एक गोल किया. जबकि मध्य प्रदेश की ओर से श्यामा तिक्कदम ने एक गोल किया. 30 अप्रैल 2013 को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में हरियाणा ने झारखंड और मध्य प्रदेश ने पंजाब को पराजित किया था.
इस प्रतियोगिता का कांस्य पदक झारखंड ने पंजाब को 6-0 से पराजित कर जीता.
विदित हो कि हरियाणा ने लखनऊ में रेलवे को 4-1 से पराजित कर तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (2013) का खिताब 30 अप्रैल 2013 को जीता था. इस प्रतियोगिता का तीसरा स्थान झारखंड ने पंजाब को 2-1 से पराजित कर जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation