हरियाणा ने लखनऊ में रेलवे को 4-1 से पराजित कर तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (2013) का खिताब 30 अप्रैल 2013 को जीता. हरियाणा की तरफ से उदिता (34वें और 65वें मिनट) तथा नरिंदर (47वें और 49वें मिनट) ने दो-दो गोल किए. रेलवे की ओर से अमनदीप कौर ने 15वें मिनट में एक गोल किया.
इस प्रतियोगिता का तीसरा स्थान झारखंड ने पंजाब को 2-1 से पराजित कर जीता. झारखंड की तरफ से इब्बा केरकेटा ने 30वें मिनट में पहला गोल किया. बसंती कछाप ने 37वें मिनट में झारखंड की बढ़त 2-0 कर दी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation