हरियाणा के वितमंत्री अजय सिंह यादव ने वितवर्ष 2011-2012 के लिए 8008.60 करोड रुपए के घाटे का बजट विधानसभा में 9 मार्च 2011 को पेश किया. वितवर्ष 2011-2012 के लिए 13200 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया. बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया. परमवीर चक्र विजेताओं के लिए अब 25 लाख रुपए महावीर चक्र विजेताओं के लिए पंद्रह लाख रुपए, वीरचक्र विजेताओं को दस लाख और सेना मेडल हासिल करने वाले रणबांकुरों को पांच लाख पुरस्कार राशि देने का निर्णय लिया गया. बजट की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित है:
• बजट में बिजली क्षेत्र के लिए 4962.06 करोड़ रुपए का प्रावधान
• कृषि क्षेत्र के लिए 1539.18 करोड़ रुपए
• स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 1443.61 करोड़ रुपए का प्रावधान
• सड़कों की मरम्मत के लिए 1611 करोड़ रुपए का प्रावधान
• परिवहन पर 1357.06 करोड़ रुपए का प्रावधान
• केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के लिए 15336.83 करोड़ रुपए का प्रावधान
• फरीदाबाद में 3228 आवासों का निर्माण किया जाएगा
• आठवीं कक्षा में बोर्ड समाप्त
• गुडग़ांव में पर्यावरणा शिक्षण संस्थान खुलेगा
• विकलांग बच्चों के लिए भवनों का निर्माण
• वरिष्ठ नागरिकों को राज्य पुरस्कार और क्लब बनाने का निर्णय
• वरिष्ठ महिलाओं को बस किराए में पचास प्रतिशत की छूट
• खिलाडिय़ों के लिए रोजगार योजना
• विकलांग बच्चों के लिए भवन निर्माण और विकलांगों के लिए मुफ्त बस यात्रा
• रोहतक में चार फैशन डिजाइनिंग कॉलेज की स्थापना
• करनाल में तीन मेडिकल कालेजों को खोलने का निर्णय
• प्राथमिक शिक्षा के विकास पर जोर तथा सभी फंड और फीस माफ
• लाडली योजना के तहत पांच सौ रुपए देने का निर्णय
• नरेगा के अंतर्गत मजदूरी 179 रुपए प्रतिदिन करने का निर्णय
• विधवा पैंशन साढ़े सात सौ रुपए की
• विकलांगों को तीन सौ रुपए से एक हजार रुपए तक मासिक राशि देने का प्रावधान
• परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में निजी क्षेत्र को शामिल करने की पहल बसों के बेड़े को 3400 से बढ़ाकर 4500 करने का निर्णय
• चार नए विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय
• मरीजों को निशुल्क दवाएं मुहैया कराने का निर्णय
• बजट में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने की पहल की गई
• मुख्यमंत्री सामाजिक सौहार्द पुरस्कार योजना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation