अमेरिका के हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव ने 19 नवम्बर 2015 को एक विधेयक पारित करके सीरियाई एवं इराकी शरणार्थियों पर प्रतिबन्ध लगाया. यह विधेयक राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा वीटो किये जाने की आशंका जताये जाने के बावजूद भी पारित कर दिया गया.
इस बिल के पक्ष में 289 वोट पड़े जबकि इसके विरोध में केवल 137 मत ही दिए गये. अब यह बिल सीनेट में एवं ओबामा के अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा.
विधेयक
इस विधेयक के अनुसार अमेरिका में शरण लेने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को अमेरिकी कानून प्रवर्तन निदेशालय और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों द्वारा देश की सुरक्षा के लिए किसी तरह का खतरा नहीं बताये जाने पर ही प्रवेश प्राप्त हो सकेगा. इस सरकारी संस्थानों में एफबीआई, घरेलू सुरक्षा विभाग एवं राष्ट्रीय खुफिया निदेशक शामिल होंगे.
विधेयक की प्रासंगिकता
पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों के कारण इसे सुरक्षा की दृष्टि से पारित किया गया. मरने वाले सात आतंकवादियों में एक शरणार्थी था जो ग्रीस होते हुए यूरोप पहुंचा था.
इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट फॉर इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) ने ली.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation