हावड़ा संसदीय क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य अंबिका बनर्जी का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में 25 अप्रैल 2013 को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे.
अंबिका बनर्जी के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह तृणमूल कांग्रेस के नेता थे.
• वह 15वीं लोकसभा में पश्चिम बंगाल के हावड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद थे. वह इस क्षेत्र से वर्ष 2006 और वर्ष 2009 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए.
• अंबिका बनर्जी का राजनीतिक कॅरियर कांग्रेस के साथ शुरू हुआ था और वह वर्ष 1982 से वर्ष 2006 के बीच बंगाल विधान सभा में विधायक रहे.
• वह वर्ष 1996 से वर्ष 2006 के मध्य बंगाल विधान सभा के विपक्ष के उप नेता भी रहे थे.
• वह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल तथा इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन जैसे विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े रहे.
• उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.
• अंबिका बनर्जी का जन्म 28 अगस्त 1928 को हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation