हिंदी के जाने-माने कवि आलोक श्रीवास्तव को उनकी पुस्तक (ग़ज़ल संग्रह) आमीन के लिए 15 अगस्त 2011 को अंतरराष्ट्रीय पुश्किन सम्मान दिया गया. यह सम्मान मास्को में आयोजित एक समारोह में रूस के प्रसिद्ध कवि एलेक्जेंडर सेंकेविच ने प्रदान किया.
रूस में बसे भारतीयों के साथ हिंदी-रूसी भाषा के साहित्यकारों और विद्वानों की मौजूदगी में आलोक को सम्मान स्वरूप प्रख्यात रूसी कवि अलेक्सान्दर पूश्किन की पारम्परिक प्रतिमा, सम्मान-पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
ज्ञातव्य हो कि आलोक श्रीवास्तव की वर्ष 2007 में प्रकाशित उनके ग़ज़ल-संग्रह आमीन के लिए मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी का दुष्यंत कुमार पुरस्कार, हेमंत स्मृति कविता सम्मान और परंपरा ऋतुराज सम्मान जैसी प्रतिष्ठित साहित्यिक सम्मान मिल चुका है. हिंदी-रूसी साहित्य के मूर्धन्य कवि लेखकों व विद्वानों की पांच सदस्यीय समिति ने जनवरी 2011 में आलोक को इस सम्मान के लिए चुना था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation