हिन्दी के कहानीकार एवं नाटककार सुरेंद्र तिवारी का ब्रेन हैमरेज के कारण 7 मई 2013 को निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे.
सुरेंद्र तिवारी के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• सुरेंद्र तिवारी ने 25 पुस्तकें लिखी और संपादित की थी.
• नोबल पुरस्कार विजेताओं की 51 कहानियां और दस खण्डों में 251 महिला कथाकारों की कहानियों का भी उन्होंने संपादन किया था.
• उन्होंने दीवारे, एक और राजा तथा चबूतरा नामक नाटक भी लिखा था.
• वर्ष 1974 में उनका पहला कहानी संग्रह दूसरा फुटपाथ छपा था.
• वर्ष 1975 में नाटक दीवारे प्रकाशित हुआ.
• उनके दो उपन्यास अन्तत: तथा अग्निपर्व भी चर्चित हुए थे.
• वह भारतीय सूचना सेवा में कार्यरत थे.
• उन्होंने आकाशवाणी प्रकाशन विभाग तथा समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय में भी कार्य किया.
• उनका जन्म 8 अक्टूबर 1948 को उत्तर प्रदेश के बलिया हुआ था.
• उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे एक पुत्री है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation